शिवपुरी : जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी श्री बी.के.श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में बुधवार को जिला जेल शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवपुरी श्रीमती प्रिया शर्मा उपस्थित रही तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी शिवपुरी श्री बृजेश पटेल एवं जेलर श्री ओ.पी.पाण्डेय उपस्थित थे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा बंदियों को कानूनी जानकारी देते हुए उनके विधिक अधिकारों एवं प्लीवारगेनिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही जिन बंदियों के अभिभाषक नहीं थे, उनके आवेदन जेलर के माध्यम से विधिक सहायता कार्यालय में भेजने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान बंदियों की समस्याओं को सुना गया। अधिकांश बंदियों द्वारा यह निवेदन किया गया कि उनका स्वास्थ्य खराब है तथा उनका सही तरीके से उपचार नहीं हो पा रहा है। जिसके तहत मुख्य अतिथि द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी शिविर में चिकित्सकों को भी उपस्थित रहने हेतु पत्र लिखा जाए ताकि बंदियों का सही उपचार हो सके। बंदियों द्वारा अन्य जेल में स्थानांतरण हेतु भी निवेदन किया गया जिसका निराकरण करने हेतु जेलर को निर्देशित किया गया। बंदियों की अन्य समस्याओं का निराकरण भी मौके पर ही किया गया। श्री बृजेश पटेल जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा भी बंदियों को कानूनी जानकारी दी गई। शिविर के अंत में जिला जेल शिवपुरी श्री ओ.पी.पाण्डेय द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। शिविर के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा बंदियों को दिए जाने वाले भोजन का भी निरीक्षण किया गया। नवम्बर माह में आयोजित होंगे विधिक साक्षरता शिविर नवम्बर माह में विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री बृजेश पटेल ने बताया कि 6 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से ग्राम चाण (सतनवाड़ा) में महिलाओं एवं बच्चों के कानूनी अधिकार के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री रविन्द्र कुमार शर्मा जानकारी प्रदाय करेंगे, 9 नवम्बर को अपराह्न 4 बजे एडीआर सेंटर शिवपुरी में विधिक सेवा दिवस में तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्री कमर इकबाल खान द्वारा जानकारी दी जाएगी, 21 नवम्बर को दोपहर 2 बजे एडीआर सेंटर शिवपुरी में मीडिएशन जागरूकता शिविर में समस्त न्यायाधीशगण शिवपुरी, 26 नवम्बर को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में विधि दिवस में न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवपुरी श्री हिमांशु कौशल द्वारा जानकारी प्रदाय की जाएगी।