रायसेन : प्रदेश के साथ ही जिले में भी गरीब कल्याण वर्ष के अंतर्गत 25 सितम्बर से एक माह तक साधिकार अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिले में विभिन्न शासकीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को चिन्हित किया गया। इन पात्र हितग्राहियों को लोक कल्याण शिविर आयोजित कर हितलाभ दिए जाएंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में चलाए गए साधिकार अभियान की समीक्षा की गई। कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी, सभी जनपद सीईओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।