रायसेन : दीपावली व आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए अपर कलेक्टर के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार औबेदुल्लागंज तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा मण्डीदीप तथा औबेदुल्लागंज में होटल, रेस्टोरेंट तथा मिठाईयों की दुकानों की जांच की गई। संयुक्त दल द्वारा होटल, रेस्टोरंट में मिष्ठान गुणवत्ता, मिलावट, तौल वजन, वस्तुओं पर अंकित उपयोग अवधि, मिसब्रान्ड एवं घरेलू गैस सिलेण्डर तथा केरोसिन का होटल व्यवसाय में दुरूपयोग संबंधी जांच की गई। संयुक्त अमले द्वारा मॉ सिद्धीदात्री डेयरी एण्ड स्वीट्स मण्डीदीप, अमित रेस्टोरेंट मण्डीदीप, पब्लिक रेस्टोरेंट मण्डीदीप, मॉ भवानी मिष्ठान औबेदुल्लागंज, ऐश प्रोवीजन मेन चौराहा औबेदुल्लागंज, ऐश डेयरी एण्ड रेस्टोरेन्ट औबेदुल्लागंज का निरीक्षण करते हुए मिठाईयों तथा अन्य खाद्य सामग्री की जांच की गई तथा नमूने लिए गए। जांच के दौरान खाद्य अमले द्वारा पूरन होटल से आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 70 लीटर नीला केरोसिन जब्त कर कार्यवाही की गई।