होशंगाबाद : कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जनसुनवाई में एक हितग्राही के घर में शौचालय बनाने के निर्देश दिए तो दूसरी ओर एक हितग्राही जो गरीबी रेखा के नीचे यापन कर रहा है उसे राशन देने के निर्देश अधिकारियो को दिए। वही एक प्रकरण में हितग्राही को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत डेयरी फार्म हेतु ऋण दिलाने के निर्देश दिए। वही कलेक्टर श्री भोंडवे ने जनसुनवाई में आए 2 आवेदनों को मौके पर ही निरस्त भी कर दिया। मंगलवार को जिला पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में सोहागपुर की जमनीटोला हीरापुर निवासी श्रीमती सोमवती बाई पति नंद बेल पारदी को उनके प्रस्तुत आवेदन के आधार पर उनके घर में शीघ्र ही शौचालय बनवाने के निर्देश अधिकारियो को दिए। उल्लेखनीय है कि सोमवती बाई ने आगे आकर अपने घर में शौचालय बना देने का आवेदन प्रस्तुत किया था। जनसुनवाई में सोहागपुर के विकलांग युवक श्री कमलेश कुमार ने कलेक्टर को बताया कि उनको गत 4 माह से सोसायटी से राशन प्राप्त नही हो रहा है। जिसे गम्भीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री तोमर को निर्देशित किया कि वे अविलंब कमलेश कुमार को नियमित रूप से हर माह राशन प्रदान करवाना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में पिपरिया के सहदेव पटेल ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत डेयरी फार्म खोलने हेतु ऋण दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने प्रबंधक डी.आई.सी. को निर्देश दिए कि हितग्राही की सभी बैंक संबंधी समस्याओ को दूर करते हुए उसे डेयरी फार्म हेतु ऋण दिलाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जनसुनवाई में आये 2 आवेदनो को मौके पर निरस्त भी किया। सीतापुरा के राधेश्याम मालवीय ने वन विस्थापन के तहत भूमि दिलाने, रसूलिया की गायत्री बेन ने इंदिरा आवास प्रदाय की सूची से नाम हटा दिए जाने संबंधी आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया था। आवेदनो का परीक्षण करने पर पाया गया कि वन विस्थापन के तहत भूमि की पात्रता नही बनती है। तथा इंदिरा आवास का पजेशन ना लेने पर लिस्ट से नाम हटा दिया जाता है। अत: दोनो आवेदन निरस्त कर दिए गए। कोरीघाट की महिलाओ ने घाट में रहने वाली एक महिला की शिकायत संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया प्रस्तुत आवेदन में बताया गया था कि कोरीघाट में एक महिला ने दुकान के नाम पर अतिक्रमण कर रखा है। जो श्रदालु पूजा पाठ करने घाट में आते है। तो वह महिला उन्हे परेशान करती है। कलेक्टर ने एस.डी.एम. को संपूर्ण मामले को देखने के निर्देश दिए। इटारसी के बलवीर सिंह ने उनकी अस्थायी दुकान को अतिक्रमण के नाम से हटा दिए जाने के फलस्वरूप उनके सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। इस संबंध का आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होने पुनरू उसी जगह अस्थायी दुकान दिलाये जाने की मांग की, पिपरिया के जूहूर अली ने कृषि भूमि का पट्टा दिलाये जाने, केसला के ग्राम नजरपुर के परसराम कोरकू ने उनकी भूमि पर दबंगो द्वारा कृषि कार्य करने, रायपुर के ईश्वर प्रसाद सैनी ने सैप्टीक टेंक का पानी रिसकर घर तक आ जाने से संबंधी, सुआखेडी की प्रिति यादव ने आंगनवाडी कार्यकर्ता के गरीबी रेखा के कार्ड की जांच करने एवं ग्वाडी के नरेन्द्र बघेल ने उनकी कृषि भूमि पर दबंगो के कब्जा कर लेने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। प्रस्तुत आवेदनो का परीक्षण कर उचित कार्यवाही करने का भरोसा कलेक्टर ने दिलाया।