भोपाल : मध्यप्रदेश के रतलाम संसदीय क्षेत्र और देवास विधानसभा उप चुनाव के लिये आठ छठवें दिन 6 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये। रतलाम लोकसभा उप चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी की सुश्री निर्मला भूरिया, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री कांतिलाल भूरिया एवं श्री विक्रांत भूरिया तथा राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के श्री कसन सिंह लालचंद ने नामांकन-पत्र जमा किया। देवास विधानसभा उप चुनाव के लिये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से श्री जयप्रकाश शास्त्री और निर्दलीय अभ्यर्थी श्री शरद पाचुनकर ने नाम निर्देशन-पत्र भरा। इस प्रकार रतलाम लोकसभा उप चुनाव के लिये अब तक 7 तथा देवास विधानसभा उप चुनाव के लिये 4 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये जा चुके हैं।