ग्वालियर(ईन्यूज एमपी)-शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रही महिला के बैग को काटकर चोर 50 हजार रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए। वारदात बुधवार दोपहर में डबरा-ग्वालियर के बीच बस में हुई। घटना का पता महिला को घर पहुंचकर चला है। जिस पर पीड़िता ने बहोड़ापुर थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। महिला ने बस में बैठे एक युवक व बुजुर्ग महिला पर संदेह जताया है।
बहोड़ापुर थानाक्षेत्र स्थित रामपुरी मोहल्ला निवासी कमला (29) पत्नी भगवान लाल जाटव दो दिन पहले डबरा अपने मायके में आयोजित शादी समारोह में गई थीं। बुधवार दोपहर वह अपनी बहन अनीता कुमारी के साथ घर लौट रही थीं। डबरा बस स्टैंड से वह बस में सवार हुईं पर बस में भीड़ काफी होने के कारण जगह नहीं मिली। जिस पर वह कुछ देर खड़ी रहीं।
तभी कंडक्टर ने उन्हें बस चालक के पीछे वाली सीट के पास जगह दिला दी। वहां पहले से एक युवक और उसकी बुजुर्ग मां बैठी थी। कंडक्टर ने चालक की सीट के नीचे उनका बैग रखवा दिया। करीब एक बजे बस ने ग्वालियर बस स्टैंड पर उतारा। यहां से वह अपने घर रामपुरी मोहल्ला पहुंची। घर जाकर जब वह बैग से कपड़े निकाल रही थीं तभी अचानक देखा तो बैग कटा हुआ था।
दाएं तरफ से बैग में कट देखकर अंदर सामान चेक किया तो अंदर ज्वेलरी बॉक्स गायब था। जिसमें सोने की अंगूठी, चांदी की करधौनी, चांदी के बिछिया, पायल चोरी हो चुकी थी। महिला तत्काल बहोड़ापुर थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
इन पर संदेह-
कमला ने बताया कि बस में कंडक्टर ने जहां उसे बैठाया था वहीं पास ही बुजुर्ग महिला और उसका बेटा बैठा था। जो उनसे बात भी कर रहे थे। इसके बाद कुछ और भीड़ बढ़ी तो महिला का बेटा उनके बैग के पास आ गया था। तभी उसने वारदात को अंजाम दिया है।