enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जनसुनवाई में आवेदक ने खुशी जताई

जनसुनवाई में आवेदक ने खुशी जताई

छतरपुर : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में इस बार एक आवेदक आवेदन पत्र की जगह मिठाई का डिब्बा लेकर उपस्थित हुआ। दरअसल उसने पूर्व में जनसुनवाई में अपनी समस्या के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसका निराकरण हो जाने पर खुशी जताते हुये वह मिठाई लेकर उपस्थित हुआ। जनसुनवाई कर रहे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों तथा आमजनों को उसने मिठाई खिलाई। जिला मुख्यालय पर प्रति मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में ऐसे कई आवेदनों का निराकरण निरंतर किया जा रहा है।
जनसुनवाई में इस बार बहुत बड़ी संख्या में एक निजी स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित हुये। उनके शिक्षकों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सिंह से जनसुनवाई की प्रक्रिया बच्चों को बताने का अनुरोध किया। इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सिंह ने जनसुनवाई की प्रक्रिया के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सतेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के विभिन्न स्थानों से आये हुये आवेदकों की जनसुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई में कई आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया। कुछ आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुये उन्होंने शीघ्र निराकरण करने के संबंध में निर्देश दिये। जनसुनवाई में एक आवेदक ने भूमि का पट्टा दिलाये जाने की मांग की। इस पर उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के तहत पट्टा प्रदान करने पर रोक लगी हुई है। कुछ आवेदकों ने नौकरी दिलाये जाने की मांग की। इस पर उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में नौकरी नहीं दी जा सकती। कुछ आवेदकों ने इंदिरा आवास दिलाये जाने के लिये आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास के लिये ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव आने पर कार्यवाही की जाती है। जनसुनवाई में एक आवेदक ने मध्यान्ह भोजन की योजना बंद कराने की मांग की। इस पर उन्होंने कहा कि यह कार्य शासन स्तर का है। कुछ आवेदकों ने बीपीएल सूची में नाम जोड़ने के लिये आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर उन्होंने संबंधित तहसीलदार के लिये आवेदन भिजवाने की बात कही। जनसुनवाई में कुछ आवेदक बिजली बिल संबंधी आवेदन लेकर उपस्थित हुये। इस पर उन्होंने कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कंपनी को आवश्यक निर्देश दिये। जनसुनवाई में कुछ आवेदक पुलिस विभाग से संबंधित आवेदन लेकर आये। इस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत करने की समझाईश दी।
इसी तरह कुछ आवेदक न्यायालयीन प्रक्रिया से संबंधित आवेदन लेकर उपस्थित हुये। इस पर उन्होंने जिला विधिक सहायता अधिकारी के पास जाने के लिये आवेदकों को समझाईश दी। जनसुनवाई में कुछ आवेदकों ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने, अनुकम्पा नियुक्ति दिलाये जाने, रास्ता खुलवाये जाने, मध्यान्ह भोजन के तहत स्व-सहायता समूह को राशि प्रदान कराये जाने, बीमारी के लिये सहायता दिलाये जाने, रोजगार, पेंशन दिलाये जाने एवं राजस्व संबंधी समस्याओं के भी आवेदन प्रस्तुत किये।
जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या अवस्थी, सीएमएचओ डा. विनोद कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जय सिंह बरकड़े, पीओ डूडा श्री निरंकार पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री भरत सिंह राजपूत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment