enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश गरीबी रेखा के आवेदन लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से-कलेक्टर

गरीबी रेखा के आवेदन लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से-कलेक्टर

भिण्ड : कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई में आए गरीबी रेखा के राशनकार्ड बनाने के आवेदको से लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करने की समझाईस दी। साथ ही कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। जनसुनवाई कार्यक्रम में 256 नागरिकों के द्वारा कलेक्टर को प्रस्तुत की गई सभी प्रकार की समस्याओं के निराकरण की उनके द्वारा पहल की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी भारती, संयुक्त कलेक्टर श्री अनुज रोहतगी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के अलावा जनसुनवाई में आए शहरी एवं ग्रामीणजन फरियादी उपस्थित थेे।
कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने कहा कि जनसुनवाई के अन्तर्गत बीपीएल राशनकार्ड बनाने वाले आवेदक अपने-अपने क्षेत्र के लोकसेवा केन्द्र में आवेदन देकर निर्धारित की गई प्रक्रिया के अनुसार गरीबी रेखा कार्ड बनवाए। अगर इस प्रक्रिया के अन्तर्गत अधिकारी/कर्मचारी कार्यवाही नहीं करते है। तब कलेक्टर को आवेदन दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुन्नीदेवी पत्नी मानसिंह जाटव ग्राम सरसाई का पुरा भिण्ड द्वारा भी अधिक बिल का आवेद प्रस्तुत किया है। जिसमें उनके द्वारा एक पंखा चलाने पर एक हजार का बिल देने की फरियाद रखी है। इस आवेदन पर से संयुक्त कलेक्टर श्री अनुज रोहतगी से जांच कराई जा रही है।
कलेक्टर ने कंपनी के उप महाप्रबंधक श्री राजेश दुसाज को जनसुनवाई में निर्देश दिए कि खपत के अनुसार उपभोक्ता को बिजली के बिल उपलब्ध कराए जाए। जिससे वे आसानी से भुगतान कर सकेंगे। जनसुनवाई में मिहोना के विद्युत उपभोक्ता ने आवेदन प्रस्तुत कर मांग की कि हमारे यहां नए ट्रासफार्मर के लिए राशि जमा करा दी गई है। इस आवेदन पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने उपमहाप्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी को निर्देश दिए कि जांच करके ट्रांसफार्मर रखने की कार्यवाही की जावे।
कलेक्टर को जनसुनवाई में श्रीमती अंशू जैन ने अपनी पुत्री जो मानसिक बिकलांग की श्रेणी में आती है। उसका प्रमाण पत्र बनाने की फरियाद रखी। तब कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉ केके दीक्षित को निर्देश दिए कि गुरूवार में मेडीकल बोर्ड के माध्यम से संबंधित की पुत्री स्मृति उम्र 8 वर्ष का प्रमाण पत्र बनाया जावे। उन्होंने डीडीपीएस श्री कबीरपंथी को भी निर्देश दिए कि प्रमाण पत्र बनने के बाद संबंधित की मानसिक बिकलांग पेंशन नगर पालिका के माध्यम से बनवाई जाए। इसीप्रकार कुछ महिला आवेदको ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में पेंशन का एरियर नहीं मिलने की फरियाद रखी। जिस पर से उनको एरियर का भुगतान कराने के लिए आश्वस्त किया। जनसुनवाई में चतुर्वेदी नगर भिण्ड की श्रीमती मनोज पत्नी प्रमोद ने नगर पालिका भिण्ड के माध्यम से पेंशन स्वीकृत करने का आवेदन प्रस्तुत किया। इस आवेदन पर से सिविल सर्जन को प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उप संचालक सामाजिक न्याय को पात्रतानुसार पेंशन दिलाने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर के समक्ष मानपुरा के निवासी परमाल सिंह ने आवेदन प्रस्तुत कर उनकी निजी भूमि का सर्वे नम्बर बदलने से रजिस्टरी नहीं होने की समस्या रखी। तब एसएलआर श्री यूएस सिकरवार को निर्देश दिए कि खसरा में सर्वे नम्बर की दुरूस्ती शीघ्र की जावे। जिससे वे अपनी रजिस्टरी करा सके। जनसुनवाई में कुछ आवेदको ने कोर्ट प्रकरणों के निराकरणों से संबंधित आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। इन आवेदको को कलेक्टर ने समझाइश दी कि कोर्ट प्रकरण से संबंधित न्यायालयों में आवेदन प्रस्तुत किए जावे। जिससे उनका संबंधित न्यायालय से निराकरण किया जा सके।
एमजेएस के प्राचार्य का स्पष्टीकरण लिया जावेगा
कलेक्टर श्री इलैया राजा टी के समक्ष जनसुनवाई में भिण्ड शहर के नवादा बाग निवासी श्री उपेन्द्र सिंह कुशवाह के द्वारा प्रस्तुत आवेदन में एमजेएस के प्राचार्य द्वारा उद्यमिता विकास में फर्जी नियुक्ति करने की फरियाद रखी। जिस पर से आवेदक को अवगत कराया कि एमजेएस की प्राचार्य श्रीमती मंजूलता अवस्थी का स्पष्टीकरण लिया जाकर मामले की जांच संयुक्त कलेक्टर श्री अनुज रोहतगी से कराई जावेगी। इसके बाद संबंधितो पर कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।
आवेदको की सुविधा के लिए कम्प्यूटराईज नकल की व्यवस्था
कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने जनसुनवाई में आने वाले नागरिको की सुविधा के लिए उन्हें कम्प्यूटराईज नकल प्रदान करने की व्यवस्था करने के निर्देश एडीएम श्री आरपी भारती को दिए। साथ ही डीआईओ श्री नितिन गुप्ता से कहा कि जनसुनवाई के सभी आवेदन ऑनलाईन किए जावे। जिससे नागरिको के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदन के निराकरण की स्थिति विभागवार जानी जा सके।

Share:

Leave a Comment