श्योपुर : संस्कृति संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार आगामी 17 नवम्बर को सायं 5 बजे से जिला पंचायत परिसर स्थित निषादराज भवन जिला स्तरीय प्रतिभा चयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एचपी वर्मा ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताऐं आयोजित की जा चुकी है। अब 17 नवम्बर को जिला स्तर पर शिविर आयोजित कर विभिन्न कला विधाओ में श्रेष्ठ कलाकारो का चयन किया जाएगा। इस हेतु नोडल अधिकारी के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी को नियुक्त किया गया है। साथ ही विकासखण्ड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओ के नोडल अधिकारियो को निर्देषित किया गया है कि वे अपने-अपने विकास खण्ड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओ को जिला स्तरीय प्रतियोगतिाओं में लेकर आना सुनिश्चित करे।