अशोकनगर : जिले में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यो में गति लायें। साथ ही अधूरे निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री अरूण कुमार तोमर द्वारा कार्यालय कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यॉत्रिकी सेवा संभाग अशोकनगर के निरीक्षण तथा विकासखण्डवार विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किए। बैठक में कलेक्टर श्री तोमर द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के सडक निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई तथा निर्माण कार्यो पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने पूर्णता प्रमाण पत्रों की संख्या कम होने के कारण उन्हें बढाये जाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिये। साथ ही जो ठेकेदार लम्बे समय से कार्य नही कर रहे है उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजनांतर्गत पूर्व में छूटे हुये राजस्व ग्रामों में स्वीकृत नवीन सडकों की शीघ्र निविदा की कार्यवाही पूर्ण कर, सडकों के कार्यो को प्रारंभ करते हुए तय समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। ग्रामीण खेल मैदान (स्टेडियम) निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये कि यह कार्य अतिमहत्वपूर्ण कार्य हैं, इन्हें तत्काल प्रारंभ करावें एवं समय-सीमा में पूर्ण करावें। विभाग द्वारा संपादित कराये जा रहे अन्य कार्यो की प्रगति पर भी कलेक्टर द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। उन्होने प्रगति के अनुसार व्यय कम होने से कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री समस्त को निर्देश दिये कि भौतिक प्रगति के अनुसार वित्तीय प्रगति को भी बढाना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक के दौरान श्री व्ही.के. श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यॉत्रिकी सेवा संभाग,श्री आर.एल. शर्मा अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यॉत्रिकी सेवा उपसंभाग अशोकनगर, श्री पी.के. बाथम अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यॉत्रिकी सेवा उपसंभाग मुंगावली, श्री एन.एम. दुबे सहायक यंत्री जनपद पंचायत अशोकनगर, श्री एल.एस. रधुवंशी सहायक यंत्री जनपद पंचायत ईसागढ, श्री एस.के. गुप्ता सहायक यंत्री जनपद पंचायत ईसागढ, श्री एम.पी. शर्मा सहायक यंत्री जनपद पंचायत मुंगावली, श्री एस.के.एस. रधुवंशी सहायक यंत्री जनपद पंचायत मुंगावली तथा श्री विनोद चौधरी सहायक यंत्री जनपद पंचायत चन्देरी उपस्थित रहे।