भोपाल : वाणिज्य, उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी नगर की जल-प्रदाय योजना की समीक्षा की। श्रीमती सिंधिया ने शिवपुरी में राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे से विस्थापित की जाने वाली क्लीयर वॉटर और रॉ वाटर पाईप लाइन को हटाने का कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिये। बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं पर्यावरण श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अश्विनी कुमार राय एवं कलेक्टर शिवपुरी श्री राजीव दुबे उपस्थित थे। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि जलावर्धन योजना में निर्मित जल-शोधन संयंत्र तथा पानी की टंकियों के शेष कार्य शीघ्र पूरे किये जाये जिससे अन्य व्यवस्था कर नगर को अगली गर्मी में जल-प्रदाय किया जा सके। उन्होंने योजना में अभी तक डाली जा चुकी पाईप लाइन की हाईड्रालिक टेस्टिंग शीघ्र करवाने को कहा। उन्होंने शिवपुरी जल-प्रदाय योजना जनवरी, 2016 तक शुरू हो, इसके प्रयास तथा आने वाली गर्मी के मौसम में पेयजल संकट न हो इसकी आवश्यक वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा। उद्योग मंत्री ने शिवपुरी की सीवरेज योजना में प्रारंभ रोड रि-स्टोरेशन के कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने को भी कहा।