श्योपुर: कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी ने समय सीमा की बैठक के दौरान सभी विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि कर्मचारियो को क्रमोन्नति एवं पदोन्नति का लाभ समय सीमा में प्रदान करे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम श्री आरके दुबे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसजी अग्रवाल एवं अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सोलंकी ने कहा कि विभागो में 10 एवं 20 साल की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके कर्मचारियो को समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाए तथा पदोन्नति के लंबित प्रकरणो में तत्काल कार्यवाही करते हुए पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। उन्होने कहा कि निलंबित कर्मचारियो को समय सीमा के अंदर आरोप-आधार पत्र दिए जाए एवं गंभीर किस्म के आरोपो के चलते निलंबित किए गए कर्मचारियो वेतन वृद्धि रोकने आदि उपयुक्त शास्ती देकर बहाल करने की कार्यवाही की जाए। इसके अलावा उन्होने कहा कि जिले के विभिन्न विभागो में रिक्त तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के पदो पर भर्ती की जाए। शासन के प्रावधानो के अनुसार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित पदो पर सहरिया जनजाति के पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए। उन्होने आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि लंबित पदोन्नति में शीघ्र कार्यवाही कर पदोन्नति प्रदान करें। साथ ही अनुसूचित जाति छात्रावासों एवं आश्रमो में रहवासी छात्रो के लिए बिस्तर आदि की सुविधाए सुनिश्चित की जाए। उन्होने सभी अधिकारियो को यह निर्देश भी दिए कि विभाग में पदस्थ समस्त कर्मचारियो एवं अधिकारियो के आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया कि पेंशन के लंबित 17 प्रकरणों में विभागो से जानकारी प्राप्त कर उनका निराकरण किया जाए। उन्होने अधिकारियो को निर्देश दिए कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना एवं आदिम जाति कल्याण विभाग की अन्य योजनाओं से प्रदाय किए गए डीजल पंप का सत्यापन करे। उन्होने कहा कि आगामी 12 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ऐसे विभाग जिनके यहां प्रकरण लंबित है एवं समझौते योग्य है उनका निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराए। विशेषकर विद्युत अधिनियम एवं श्रम विभाग तथा सड़क मोटर दुर्घटना अंतर्गत दावे व मनरेगा के प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने पीआईयू के अधिकारियो को निर्देशित किया कि न्यायिक विभाग की आवासीय कालौनी में विद्युत की व्यवस्था अति शीघ्र करते हुए सभी शेष कार्यो को कराना सुनिश्चित करे। कलेक्टर श्री सोलंकी ने शिक्षा विभाग एवं जिला शिक्षा केन्द्र तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओ को गणवेश हेतु 400 रूपये की राशि तथा कक्षा 6 एवं कक्षा 9 के विद्यार्थियों को क्रमशः 2300 एवं 2400 रूपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। अधिकारी सुनिश्चित करे कि इस राशि का वितरण संबधितो को कर दिया गया है। इस संबध में जानकारी प्राप्त की जाए कि साईकिल वितरण हेतु स्वीकृत राशि संबंधितों को प्रदाय कर दी गई है। इस ंसबध में शिकायत प्राप्त होने पर संबधितो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाईन, पीजी में प्राप्त समस्त शिकायतो एवं जनसुनवाई तथा टीएल के प्रकरणों का निराकरण गंभीरता के साथ करे। विद्युत विभाग की 60, जिला पंचायत की 52, शहरी विकास अभिकरण की 3, राजस्व की 46, जिला शिक्षा केन्द्र की 12, पुलिस विभाग की 10, सहकारिता की 5, पीएचई के 6, खाद विभाग की 34, स्वास्थ्य विभाग की 3, सामाजिक न्याय की 12, आदिम जाति कल्याण की 12 सहित अन्य विभागो की सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतो का उचित निराकरण किया जाए।