enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ग्राम खैरी को दी नई सौगात

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ग्राम खैरी को दी नई सौगात

दतिया : मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र विगत दिवस को ग्राम खैरी में पहुंचकर 50 लाख की लागत से नवनिर्मित हुए सामुदायिक भवन सह प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण किया। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामवासियों को समुदायिक भवन की बधाई दी। डॉ. मिश्र ने इस अवसर पर ग्रामवासियों से शासन द्वारा दी जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पूछा कि आप लोगों को एक रूपये किलों गेंहूं, एक रूपये किलो चावल और नमक, एम्बूलेंस सुविधा जिला चिकित्सालय में निशुल्क दवाईयां, गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाऐं आदि मिलती हैं अथवा नही। उन्होंने यह भी पूछा कि बच्चों को स्कूल में निशुल्क कितावे, छात्रवृत्ति, साईकिल, ड्रेस आदि के चेक मिलते हैं या नही।
स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामवासियों से पूछा कि आप लोगों ने कभी सपने में सोचा था कि खैरी माता पर हवाई पट्टी बनेगी। किन्तु फिर भी बनी और आगे से इस हवाई पट्टी पर हवाई जहाज रोजाना उतरना प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि अब हवाई पट्टी के बन जाने से सबसे ज्यादा विकास उनाव रोड का करेंगे। जिससे आप लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
इस अवसर पर श्री विपिन गोस्वामी द्वारा दतिया के विकास कार्यो पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन श्री राजू त्यागी ने किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष श्री विनय यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सेना, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीता सतीष यादव, उपाध्यक्ष श्री कमलू चौबे, मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जीतू कमरिया, जिला पंचायत सदस्य श्री रामजी यादव, गुडडी साहू, रमेश नाहर, संतोष कटारे, भूरे चौधरी, राकेश भार्गव, श्रीमती सुलक्षणा गागोटिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment