enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बस स्टैण्ड पर राज्यमंत्री श्री जोशी ने झाडू पकड़कर की सफाई

बस स्टैण्ड पर राज्यमंत्री श्री जोशी ने झाडू पकड़कर की सफाई

गुना : मध्यप्रदेश शासन के स्वच्छता अभियान के तहत आज मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री दीपक जोशी ने स्थानीय जज्जी बस स्टैण्ड पर झाडू लेकर सफाई अभियान में सम्मिलित हुए। श्री जोशी ने स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता से लेने के लिये कहा कि नगर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। श्री जोशी जज्जी बस स्टैण्ड पर झाडू लगाते हुए उत्साह से भरे दिखाई दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री श्रीमन शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस. विष्ट, अपर कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान, नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह सलूजा, भाजपा अध्यक्ष श्री हरि सिंह यादव उपस्थित थे। इस स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधि, पार्षद, व्यवसायी, मीडिया, एन.जी.ओ. सहित आमजन ने भाग लिया।

Share:

Leave a Comment