भोपाल ( ईन्यूज़ एमपी ) - मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बड़ा ऐलान किया, प्रदेश की मीणा,कीर और मांझी वर्ग को अब एस.टी. में शामिल किये जाने का ऐलान किया है
बतादें की अभी तक प्रदेश के मीणा,कीर और मांझी जाति के लोग अलग-अलग स्थानों पर अलग - अलग श्रेणियों में निवास करते थे,लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बड़े फैसले की सिफारिस आयोग के समक्ष की है अब ये तीनो वर्ग के लोग एस.टी. के श्रेणी में सम्मिलित होंगे | इससे उक्त समाज में चली आ रही विसंगति पर जहा विराम लगेगा वही उन्हें अब सरकार के आरक्षण का लाभ मिल सकेगा |