शिवपुरी : राष्ट्रीय जनसंख्या (एनपीआर) के डाटाबेस को अद्यतन करने और आधार/राशनकार्ड संख्याक परिवार के समग्र आई.डी. को डाटाबेस में शामिल करने हेतु जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले के समस्त तहसीलदार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे। एनपीआर का मैदानी कार्य 16 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक जिले के शासकीय कर्मचारियों द्वारा संपादित किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं जिला योजना अधिकारी श्री जेड.यू.शेख ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या के डाटाबेस को अद्यतन करने और उसे परिवार की समग्र आई.डी. से जोड़ना एक महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य को पूरी गंभीरता के साथ पूरी समय-सीमा में करें। प्रशिक्षण को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, जनगणना निदेशालय भोपाल से आए सहायक निदेशक श्री आर.एल.जैन ने भी प्रशिक्षण को संबोधित किया।