enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन

जिला मुख्यालय में सादगीपूर्ण मनाया गया म.प्र. स्थापना दिवस। आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति गायत्री जसवंत गुर्जर ने ध्वजारोहण किया,एक चार के गार्ड की सलामी ली,प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री अमरसिंह यादव सहित नगरपालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमति मंगला शैलेष गुप्ता,पूर्व विधायक श्री श्री रघुनंदन शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि,कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त शुक्ला,अपर कलेक्टर श्री बी.एस.कुलेश,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री कमलेश भार्गव सहित पत्रकारगण,विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राए,शिक्षकगण,विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्री अमरसिंह यादव द्वारा उपस्थित जनसमुह को सत्य निष्ठा से अपने मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने तथा समर्पित भाव से समृद्ध प्रदेश निर्माण तथा समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए निरन्तर कार्य करने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में महर्षी विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा म.प्र. गान पर सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की प्रस्तुति स्वामी विवेकानन्द विद्यालय की छात्राओं द्वारा दी गई।

Share:

Leave a Comment