राजगढ़ : म.प्र. स्थापना दिवस एक नवम्बर 15 के अवसर पर जिला मुख्यालय के न्यू बस स्टेण्ड परिसर पर स्वच्छता अभियान अंतर्गत साफ-सफाई कर नागरिकों को स्वचछता रखने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा,सीईओ जिला पंचायत श्री अमिताभ सिरवैया,एसडीएम श्री कमलेश भार्गव,पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमति मंगला शैलेष गुप्ता सहिजत नगरपालिका परिषद के अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा न्यू बस स्टेण्ड परिसर में झाडू लगाई और कचरा उठाया। इस मौके पर कलेक्टर श्री शर्मा ने बस स्टेण्ड की नालियों एवं परिसर की नियमित साफ-सफाई कराने नगर पालिका परिषद राजगढ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री यादव को निर्देशित किया। उन्होंने बस स्टेण्ड परिसर स्थित होटलों एवं दुकानदारों से भी संपर्क किया तथा बस स्टेण्ड परिसर में स्वचछता रखने एवं दुकान के सामने बडा कचरे का डब्बा रखने और कचरा कचरे के डब्बे में ही डालने की अपील की।