रायसेन : जिला मुख्यालय रायसेन में पूरे उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मध्यप्रदेश का 60वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। स्थानीय खेल स्टेडियम पर आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के पश्चात गृह मंत्री श्री गौर ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और सभी को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प दिलाया। स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में स्वामी विवेकानंद स्कूल, ड्रीम इंडिया स्कूल, ब्राईट कैरियर स्कूल तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में 500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात मलखम्ब के खिलाड़ियों ने अपने करतबों से सभी को रोमांचित करने के साथ ही भरपूर तालियां बटोरी। स्वामी विवेकानंद स्कूल द्वारा देशभक्ति पूर्ण गीतों पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात ड्रीम इंडिया स्कूल की रिद्धी-सिद्धी देश वृद्धि..... प्रस्तुति ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में ब्राइट कैरियर स्कूल द्वारा प्रस्तुत वंदे मातरम गीत पर प्रस्तुत किए गए समूह नृत्य से वातावरण देश भक्तिमय हो गया। इस समूह नृत्य के समय छात्र-छात्राओं के परिधान एवं साज-सज्जा विशेष आकर्षण के केन्द्र थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन के 200 से अधिक बच्चों ने मध्यप्रदेश की वैभवशाली संस्कृति को रोचक एवं प्रभावशाली रूप से लोक गीतों पर आधारित लोक नृत्यों के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति में विभिन्न आदिवासी समुदायों, पर्वो तथा पुरावैभवों को प्रदर्शित किया गया। इस प्रस्तुति की सभी दर्शकों ने जमकर ताली बजाकर सराहना की। समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष श्री जमना सेन, कलेक्टर श्री जेके जैन, एसपी श्री दीपक वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी, अपर कलेक्टर श्री एसबी सिंह तथा एसडीएम श्री बूटा सिंह इवने सहित अनेक गणमान्य नागरिक तथा स्कूली बच्चे उपस्थित थे। मलखम्भ ने बांधा समां, गृह मंत्री ने किया पुरस्कृत मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में हैरतअंगेज करतब के लिए प्रसिद्ध मलखंभ ने समां बांध दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात भोपाल से आए 10 सदस्यीय मलखम्भ दल द्वारा प्रस्तुत योगा की विभिन्न मुद्राओं ने दर्शकों को अचम्भित कर दिया। इसके अलावा मलखम्भ पर अनेक हैरान कर देने वाले करतबों को देखकर दर्शक तालियां बजाते रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर गृह मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने मलखम्ब टीम को 21 हजार रूपए पुरस्कार देने की घोषणा की। यह कार्यक्रम खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। समारोह में आए रईस खान, असलम खान, कमलेश सिंह, राकेश ने मलखम्भ के हैरतअंगेज करतबों को देखकर कहा कि ऐसा कार्यक्रम हमने पहली बार देखा है। अगली बार जब भी ऐसे कार्यक्रम होंगे हम जरूर देखने आएंगे। इन्हें मिला पुरस्कार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए गृह मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन को प्रथम, ब्राईट कैरियर स्कूल को द्वितीय पुरस्कार तथा ड्रीम इंडिया स्कूल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का सम्मान मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रामनारायण चतुर्वेदी को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। गृह मंत्री ने दिया स्वच्छता का संदेश मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के पश्चात गृह मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने स्थानीय बसस्टेंण्ड परिसर की सफाई कर स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने इस अवसर पर सभी से अपील करते हुए कहा कि अपना घर, अपना शहर, अपना गांव, अपनी गली स्वच्छ रखने के लिए नियमित सफाई करना चाहिए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री जमना सेन, कलेक्टर श्री जेके जैन, एसपी श्री दीपक वर्मा सहित अनेक अधिकारियों तथा नागरिकों ने बस स्टैण्ड परिसर की सफाई की।