enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश हाईकोर्ट पहुंचे फरार विधायक कटारे, FIR निरस्त करने के लिए दायर की याचिका......

हाईकोर्ट पहुंचे फरार विधायक कटारे, FIR निरस्त करने के लिए दायर की याचिका......

भोपाल ( ईन्यूज़ एमपी ) छात्रा से ज्यादती और अपहरण के केस फरार कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे हैं। कटारे ने हाईकोर्ट में दो याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने उन पर हुई एफआईआर को निरस्त करने की गुजारिश की है। कोर्ट ने अभी याचिका पर सुनवाई की तारीख नहीं दी हैै। ये याचिकाएं अधिवक्ता प्रियंकुश जैन ने दायर की हैं।

दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही कटारे फरार चल रहे हैं। पुलिस ने उन पर 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी कर रखी है। कटारे ने कोर्ट में जिन दो याचिकाओं को निरस्त करने की गुहार लगाई है। उनमें से एक छात्रा द्वारा दुष्कर्म का आरोप और दूसरा पड़िता की मां द्वारा अपरहण कर बयान दर्ज करवाना शामिल है।

Share:

Leave a Comment