enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनी भिटवा

खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनी भिटवा

रीवा : संभागीय मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम पंचायत भिटवा के निवासियों ने जिले में अपनी ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प पूरा किया। यह सब संभव हुआ वहां के सरपंच व ग्राम वासियों के दृढ़ निश्चय से जबकि जिले की सबसे पहली शौच मुक्त पंचायत बनने का इसे गौरव मिला। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों, बड़े-वृद्धों, महिलाओं, बच्चों ने पूरे गांव में गौरव यात्रा निकाल कर ग्राम वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इस सिलसिले में ग्राम भिटवा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर राहुल जैन ने कहा कि यह कार्यक्रम मर्यादा का कार्यक्रम है जिसमें यहाँ के रहवासियों ने यह दिखा दिया कि दृढ़ इच्छाशक्ति व संकल्प से सब संभव है। अब जरूरत यह है कि ग्रामवासी बनाये गये शौचालयों का उपयोग करें व बाहर शौच के लिये जाने वालों पर निगरानी दल बनाकर नजर रखें इसके साथ ही खुले में शौच जाने वालों पर अर्थदण्ड का भी प्रावधान रखा जाय।
कलेक्टर ने कहा कि वह स्वयं इस कार्यक्रम में आकर गौरवान्वित हो रहे हैं जबकि यह पंचायत जिले की पहली खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनी। उन्होंने सरपंच, सचिव सहित ग्रामवासियों के इस कार्य की प्रशंसा की कि वे कहा कि विकास के मार्ग में यह पंचायत निरंतर अग्रसर रहेगी।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीलेश पारीख ने कहा कि ग्रामवासी शौचालय निर्माण के बाद अब कचरा निदान हेतु डस्टबिन रखवायें व पंचायत को पूर्ण स्वच्छ रखें। कार्यक्रम को जनपद रीवा सी.ई.ओ. प्रदीप दुबे, विधायक प्रतिनिधि राजेश पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। ग्राम पंचायत भिटवा सरपंच शेषमणि पाण्डेय ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए खुले में शौच मुक्त पंचायत बनाने के लिये ग्रामवासियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग हेतु साधुवाद दिया। उन्होंने स्वच्छ पंचायत का संकल्प दोहराया और बताया कि ग्राम पंचायत में 150 हितग्राहियों के घरों में 18 लाख रूपये की लागत से शौचालय निर्माण कराये गये साथ ही 11.46 लाख रूपये की लागत से सड़क, नाली निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि खेल सड़क योजनान्तर्गत चार कार्य 28.44 लाख रूपये की लागत से कराये जाने हैं। इस अवसर पर सरपंच सहित सचिव एवं राजमणि तिवारी, प्रधानाध्यापक प्रतिभा पाण्डेय, अंजना सोंधिया, रचना पाण्डेय को कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।
इस दौरान डी.पी.एम. डी.पी.सिंह, जिला स्वच्छता समन्वयक फरहद जैब, डॉ.संजय सिंह, डॉ. अरूणेन्द्र शुक्ला, दिनेश दुबे, प्रकाश पाण्डेय, विष्णु नारायण पाण्डेय, मकरध्वज वर्मा, रामभद्र पाण्डेय व जागेश्वर तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
सांसद ने किया सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन-सांसद जनार्दन मिश्रा ने आज बीड़ा सेमरिया रोड में ग्राम बिसार होकर भिटवा तालाब तक 28 लाख रूपये से बनाये जाने वाली 2.5 कि.मी. लम्बी सड़क का भूमिपूजन किया। अब ग्रामवासी मिट्टी मुरम की सड़क बन जाने से मुख्य मार्ग से जुड़ जायेंगे जो गत छः दशक से मार्ग के अभाव में वर्षाकाल में मुख्य मार्ग से कट जाते थे।
बसौली नम्बर-2 पंचायत में निकली गौरव यात्रा-गंगेव जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसौली नम्बर-2 को खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनाने के क्रम में आज गौरव यात्रा निकाली गयी व जिसके माध्यम से ग्रामवासियों ने अपनी पंचायत को स्वच्छ व खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर, सी.ई.ओ. जिला पंचायत सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष विभा पटेल, सरपंच राजेश पटेल, सी.ई.ओ. प्रदीप पाल, सहायक यंत्री अनिल सिंह सहित ग्रामवासी व अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment