enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शुभ व सफल सिंहस्थ के लिये शिप्रा उद्गम स्थल पर पहुंच कर साधु समाज ने किया पूजन

शुभ व सफल सिंहस्थ के लिये शिप्रा उद्गम स्थल पर पहुंच कर साधु समाज ने किया पूजन

उज्जैन : गुरूवार को अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधि मोक्षप्रदाता सलिला माँ शिप्रा के उद्गम स्थल ग्राम उज्जैनी पहुंचे। यहां पहुंच कर साधु समाज ने माँ शिप्रा की विधि-विधान से पूजा-आराधना की। साथ ही वर्ष 2016 में उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ के शुभ एवं पूर्ण सफल आयोजन की कामना भी की। पूजन में उज्जैन संभाग के संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर और कलेक्टर कवीन्द्र कियावत भी शामिल हुये। इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेन्द्रगिरी महाराज ने कहा कि उज्जैन में आयोजित होने वाला वर्ष 2016 का सिंहस्थ विश्व कल्याण के लिए होना है। इसके माध्यम से सम्पूर्ण विश्व समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विगत दिनों नासिक पहुंचकर सभी अखाड़ों में जाकर सिंहस्थ का निमंत्रण देने की भी श्री नरेन्द्रगिरी महाराज ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने आप में पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होंने यह कार्य किया है। शिप्रा उद्गम स्थल पर शुभ व सफल सिंहस्थ के संकल्प को लेकर आयोजित पूजा में अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री हरिगिरी महाराज और श्री महेश्वरदास जी महाराज समेत अन्य अखाड़ों के साधु-सन्त उपस्थित थे।
उज्जैनी में पुण्य सलिला मॉ शिप्रा की आराधना के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेन्द्रगिरी महाराज के साथ उपस्थित समस्त् साधु-समाज भगवान श्री केवड़ेश्वर के दर्शन करने पहुंचा। इसके पश्चात् उज्जैन पहुंचकर भूत-भावन भगवान महाकाल के दर्शन भी अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों ने किये। महाकाल मंदिर परिसर में मंदिर प्रशासक आर.पी. तिवारी द्वारा पूज्यनीय साधु-सन्तों का सम्मान किया गया।

Share:

Leave a Comment