इंदौर(ईन्यूज एमपी)- डीपीएस बस हादसे के बाद पुलिस लगातार स्कूल वाहनों की चेकिंग कर रही है। शनिवार को भी पुलिस ने रिंग रोड पर दौड़ रहे वाहनों की स्पीड जांची। इस दौरान कई वाहन तय सीमा 40 की स्पीड से ज्यादा तेजी से दौड़ते मिले। पुलिस ने इस दौरान चालानी कार्रवाई की।
- मिली जानकारी अनुसार रिंग रोड पर पिपलियहाना और बंगाली चौराहे के बीच पुलिस ने शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 40 से ज्यादा की स्पीड से दौड़ रहे वाहनों की स्पीड चेक करने के लिए स्पीड गन का सहारा लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुछ स्कूली वाहनों की भी चेंकिग की।
- पुलिस को स्पीड चेक करता देख कुछ वाहनों ने अपनी स्पीड कम की, लेकिन पुलिस ने 500 फीट पहले से ही उनकी रीडिंग ले ली थी। ऐसी गाड़ियों को पुलिस ने रोका और उन पर चालानी कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान कई आम गाड़ियों के साथ स्कूली बसों को भी चेक किया गया।