रायसेन: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने बैठक आयोजित कर समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन के संबंध में अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस आयोजन से संबंधित सभी कार्य समय से पहले पूरे कर लिए जाएं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पर्याप्त रिहर्सल कर ली जाए। बैठक में एसडीएम श्री बूटा सिंह इवने सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।