भोपाल : जम्मू-कश्मीर के उपभोक्ता मामले एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चौधरी जुल्फकार अली ने आज कटारा हिल्स स्थित ज्ञानोदय विद्यालय (आवासीय) का आदिम-जाति एवं अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह के साथ अवलोकन किया। श्री ज्ञानसिंह ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा दी जा रही है। विद्यालय 17 एकड़ क्षेत्र में है। विद्यालय में 266 बच्चे अध्ययनरत हैं। इसमें फिटनेस सेंटर, ई-लायब्रेरी, हॉस्टल, मेस और खेल मैदान में लॉन-टेनिस, व्हालीबाल, बॉस्केट-बाल, स्केटिंग के साथ ही पूरे केम्पस में वाई-फाई की सुविधा है। इस तरह के 10 विद्यालय संभागीय स्तर पर चल रहे हैं। मंत्री चौधरी अली ने विद्यालय में दी जा रही सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों से मुलाकात भी की। जम्मू-कश्मीर के मंत्री चौधरी अली ने मंत्री श्री सिंह के साथ मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय का भी अवलोकन किया। उन्होंने संग्रहालय दीर्घा में गोंड, बैगा, भारिया, सहरिया, भील, कोल, कोरकू जन-जाति के आवासों की वास्तु की विशेषताओं और प्राकृतिक साधनों के इस्तेमाल की रेखांकित दीर्घाओं को देखा और प्रशंसा की। मंत्री द्वय ने गोंड घर, लिलार कोठी, बैगा घर, गोंड स्मारक, जन-जातीय कलाबोध, मगरोहन, विवाह मण्डप, भिलाला उत्पत्ति की कथा, बाना पूर्वजों की कथा, पूर्वजों का लोक, पीड़ी खूँट, महारानी और मरही माता, लोहरीपुर के राजा, रजवां आँगन आदि दीर्घाओं को देखा। इस दौरान आदिवासी विकास आयुक्त श्री जे.एल. मालपानी भी उपस्थित थे।