भोपाल : जनसंपर्क एवं ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से भारत विश्व में उच्च स्थान रखता है। श्री शुक्ल मंगलवार को चित्रकूट में मंदाकिनी गंगा की दैनिक दिव्य महाआरती के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। दिव्य महाआरती का शुभारंभ शरद पूर्णिमा पर जानकी घाट पर बड़े हनुमान जी के पास किया गया। श्री शुक्ल ने कहा कि स्वामीजी श्री संकर्षण प्रपन्नाचार्य की प्रेरणा से माँ मंदाकिनी की महाआरती का क्रम आज से शुरू हुआ है। यह प्रतिदिन सायं को अनवरत और आजीवन चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि अब चित्रकूट में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए माँ मंदाकिनी की आरती के दर्शन करने का आकर्षण भी जुड़ गया है। मंत्री श्री शुक्ल ने इसके पहले माँ मंदाकिनी की पूजा-अर्चना के बाद दिव्य महाआरती में शामिल भी हुए। आचार्य स्वामी संकर्षण प्रपन्नाचार्य जी ने कहा कि चित्रकूट क्षेत्र भगवान श्रीराम की तपोस्थली रहा है। चित्रकूट की माँ मंदाकिनी की महिमा का गुणगान ऋषि-मुनियों ने भी किया है। इस अवसर पर विधायक श्री विश्वास सारंग, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल, नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्री प्राची चतुर्वेदी, नागरिक और साधु-संत उपस्थित थे।