enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश हिम्मत मत हारना, आपको सूखे के संकट से निकाल लेंगे

हिम्मत मत हारना, आपको सूखे के संकट से निकाल लेंगे

टीकमगढ़ : म.प्र. शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से अपील की है कि वे हिम्मत नहीं हारें शासन उनको सूखे के संकट से निकाल लेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बहुत गंभीर सूखे की स्थिति है। आपने कहा शासन किसानों के साथ है तथा उन्हें हर प्रकार से राहत उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को राहत उपलब्ध कराने के लिये प्रदेश में इस दौरान सभी निर्माण कार्य स्थगित रहेंगे। श्री चौहान ने आज टीकमगढ़ जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा के ग्राम शिवराजपुर में किसानों को संबोधित करते हुये ये विचार व्यक्त किये।

किसान दु:ख में है कोई स्वागत नहीं होगा, पीड़ित किसान से कर्जे की वसूली नहीं होगी
श्री चौहान आज प्रातः हेलीकाप्टर से शिवराजपुर पहुंचे तथा मंच पर आने की बजाय सीधे खेतों में पहुंचे तथा खेतों की मिट्टी को छूकर देखा। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा कि बहुत विकट सूखा है, मिट्टी में बिलकुल नमी नहीं है। इसके पश्चात जनचौपाल हेतु बनाये गये मंच पर पहुंचकर उन्होंने किसानों का अभिवादन किया। इस दौरान ग्राम की सरपंच श्रीमती विद्यादेवी यादव को मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वागत् हेतु आमंत्रित किया गया। इस पर श्री चौहान ने कहा कि किसान दुख में है कोई स्वागत् नहीं होगा।

जिले में 103 करोड़ रूपये की राहत बंटेंगी
श्री चौहान ने कहा कि सूखे की स्थिति से निपटने के लिये टीकमगढ़ जिले में प्रारंभिक अनुमान के आधार पर 103 करोड़ रूपये की राहत बांटी जायेगी। उन्होंने कहा साथ ही फसल बीमा की राशि भी किसानों को मिलेगी। श्री चौहान ने कहा कि इस दौरान पीड़ित किसानों से शासकीय कर्जे की वसूली नहीं होगी। उन्होंने कहा साथ ही साहूकार भी किसानों से इस दौरान कर्ज नहीं वसूलेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी यह सख्ती से सुनिश्चित करेंगे।
श्री चौहान ने कहा कि किसानों को राहत देने के लिये अल्पकालिक और दीर्घकालिक नीतियां बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा किसानों को गांवो में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिये मनरेगा के तहत हर गांव में कार्य प्रारंभ करें तथा अधिक से अधिक तालाब बनवायें।

हाईस्कूल बनवाने की घोषणा
श्री चौहान ने इस अवसर पर ग्रामीणों की मांग पर ग्राम शिवराजपुर में हाईस्कूल बनवाने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री पर्वतलाल अहिरवार, जिला योजना समिति सदस्य श्री अभय प्रताप सिंह, विधायक पृथ्वीपुर श्रीमती अनीता नायक, निवाड़ी श्री अनिल जैन, जतारा श्री दिनेश अहिरवार, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री केदार शर्मा, एसपी श्री आरएस चौबे, संबंधित अधिकारी तथा कृषक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment