enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रभारी मंत्री ने खेत में पहुंचकर देखी फसलो की स्थिति

प्रभारी मंत्री ने खेत में पहुंचकर देखी फसलो की स्थिति

बड़वानी : जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शाह ने मंगलवार को अपने बड़वानी जिले के दौरे के दौरान खेत में पहुंचकर कम एवं अनियमित हुई वर्षा से प्रभावित फसलो को देखा एवं अधिकारियो से समुचित जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उनके साथ सांसद श्री सुभाष पटेल, पूर्व विधायक श्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार, जिला पंचायत सीईओ श्री मालसिंह, उप संचालक कृषि श्री अजीतसिंह राठौर, उप संचालक उद्यानिकी श्री अजय चौहान भी थे।


मंगलवार को अधिकारियो की बैठक उपरांत प्रभारी मंत्री श्री शाह ने ग्राम करी पहुंचकर कृषक टीकाराम भावसार के खेत में अनियमित वर्षा एवं वायरस से प्रभावित मिर्च की फसल को देखा। मौके पर ही प्रभारी मंत्री ने अधिकारियो के दल को समुचित आदेश दिये एवं मौके पर उपस्थित कृषको से भी आव्हान किया कि वे फसल का बीमा अनिवार्य रूप से करवाये। जिससे क्षति होने पर बीमा कम्पनी से मुआवजा मिल सके।
इसी प्रकार प्रभारी मंत्री ने मौके पर ही उपस्थित विद्युत विभाग के पदाधिकारियो को भी निर्देशित किया कि वे राज्य शासन के नये नियमो की जानकारी किसानो को दिलवाये। जिससे किसान तीन माह के स्थान पर दो माह की राशि भरकर अस्थाई विद्युत कनेक्शन ले सके। साथ ही खराब ट्रांसफार्मर को बकाया कि दस प्रतिशत राशि देकर बदलवा सके। पूर्व में खराब ट्रांसफार्मर को बकाया की पचास राशि भरकर ही बदलवाया जा सकता था।

Share:

Leave a Comment