मुरैना : कैंसर एक भयानक बीमारी नहीं है, इसका समय पर इलाज करायें तो वह बीमारी नष्ट हो सकती है। व्यक्ति को दूषित एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए। यही मूल बीमारियों की महत्वपूर्ण जड़ है। ये बात कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने 5 वीं वटालियन की कमाण्डेन्ट श्रीमती हिमानी खन्ना के सौजन्य व शीतला सहाय इंस्ट्रीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेस के सहयोग से एक दिवसीय आयोजित स्वास्थ्य कैम्प में आज कही। कैम्प में 299 मरीजों का स्वास्थ्य पंजीयन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत खन्ना, कमाण्डेट श्रीमती हिमानी खन्ना, संचालक कैंसर हॉस्पीटल ग्वालियर डा. बी आर श्रीवास्तव, डॉ. ओ.पी.शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी एस राजपूत, सिविल सर्जन डा. बी के गुप्ता, डा. राकेश माहेश्वरी सहित पांच बीं वटालियन के पुलिस जवान व परिवार जन उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं है कि तम्बाकू से कैंसर होता है, कैंसर का मूल कारण है कि हम (पॉलूटेट) प्रदूषित एवं मिलावटी चीजों खाद्य पदार्थों में खाने से कैंसर होता है। व्यक्ति को मिलावटी सामग्री खाने से बचना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि जहां चिकित्सा सुविधायें बढी हैं वहीं विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी बढी है। उन्होने कहा कि बाजारू लोग थोडे से लालच के लिए मानव के जीवन से खिलवाड कर रहे है। इसी का कारण है कि प्राकृतिक बातावरण बिगड़ रहा है और मानव को अधिक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। अब माह के प्रथम शनिवार को कैंसर हॉस्पीटल की टीम मुरैना बैठा करेगी कलेक्टर ने कहा कि माह के प्रथम शनिवार को शीतला सहाय इंस्ट्रीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेस के सहयोग से जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों का दल बैठा करेगा इसके लिए एक कक्ष आरक्षित करने के निर्देश सीएमओ को दिये। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.जीएस राजपूत ने भी महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं कैंसर जैसे रोग आदि न हो इसके लिए समय से पूर्ण इलाज कराने का सलाह दी। शिविर में मोतियाबिन्द, डायबिटीज, ऑखें के परदे, हृदय रोग एवं मेडिसिन, जोड रोग प्लासिट सर्जरी आदि के मरीजों का परीक्षण किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डीएसपी हैण्ड क्वाटर सुश्री अन्जूलता पटले ने किया। कार्यक्रम का संचालन आरआई श्री विजय सिंह भदौरिया ने किया।