सिंगरौली : माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिनांक 28.10.2015 को विविध भारती सहित प्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रो से सायं 6:00 बजे से 7:00 बजे तक किसानों से बात करेगें इस दौरान किसान भाई स्वयं मुख्यमंत्री से बात कर सकेगें। बात करने के लिए आकाशवाणी केन्द्र भोपाल का दूरभाष क्रमांक 2660902 और 2660903 चालू रहेगा। भोपाल के बाहर के कृषक एस.टी.डी. कोड 0755 लगाकर बात कर सकेंगे। उक्त के संबंध में कलेक्टर शशांक मिश्रा के द्वारा उपखण्ड अधिकारी राजस्व सिंगरौली/देवसर/चितरंगी एवं जिला अंतर्गत के सभी तहसीलदारों तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैढ़न/देवसर/चितरंगी को इस आशय का पत्र भेजते हुए निर्देश दिया गया है कि उक्त कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय तथा पंचायत मुख्यालय में आवश्यक तैयारी रेडियो आदि की व्यवस्था स्थानीय स्तर से करा ली जाय, ताकि अधिक से अधिक किसान भाई उक्त कार्यक्रम को सुन सके एवं मुख्यमंत्री से बात कर सकें। कलेक्टर के द्वारा उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग को भी निर्देश दिया गया है कि अपने अधीनस्थ के मैदानी अधिकारी/कर्मचारियों को उक्त के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें ताकि जिला के किसान भाई अधिक से अधिक मुख्यमंत्री से बात कर सके एवं उनके संदेश को सुन सकें।