enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सभी दुकानें अनिवार्यतः खुली रखें-कलेक्टर

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सभी दुकानें अनिवार्यतः खुली रखें-कलेक्टर

शहडोल : कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सभी राशन दुकानें अनिवार्यतः खुली रखने के निर्देश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दिये है। कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा है कि जिले के हर गांव मे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे के बाहर के परिवारों की जानकारी एकत्रित करें तथा उनका सत्यापन करायें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम और अन्त्योदय योजना के तहत कितने हितग्राहियों को खाद्यान्न दिया जा रहा है तथा कितने व्यक्ति दोनो योजनाओं के दायरे से बाहर हैं इसकी जानकारी ग्रामवार तैयार कर प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शहडोल को निर्देश दिये हैं कि वह व्यक्तिशः स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की मॉनीटरिंग करेंगें तथा जिले की सभी शालाओं में मध्यान्ह भोजन का मीनू के आधार पर वितरण हो यह सुनिश्चित करेंगें। कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन के साथ-साथ सांझा चूल्हा कार्यक्रम का भी प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियो को दिये हैं। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुये कहा है कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर खुलें और शत-प्रतिशत खुले। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुये कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित करते हुये कहा है कि वे आंगनबाड़ी केन्द्रों की सतत मॉनीटरिंग करें तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से रेडी टू ईट कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत पोषण आहार का वितरण सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने जिले के सभी ग्राम पंचायतो के सरपंचों और सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वे जरूरतमंद लोगो के लिए हर गांव में एक क्विंटल खाद्यान्न अतिरिक्ततौर पर रखें तथा आवश्यकता होने पर जरूरतमंद लोगो को निःशुल्क उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि जिले में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नही रहना चाहिए यह अधिकारी और मैदानी कर्मचारी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने उक्त निर्देश आज समयावधिक पत्रो की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने जिले में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुये जिले के सभी नगरपालिका अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वे आवश्यकता के अनुरूप नगरीय क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था हेतु कार्ययोजना तैयार करें। कलेक्टर ने शहडोल नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए तथा पेयजल परिवहन सहित अन्य विकल्पों पर भी विचार करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक मे कलेक्टर ने नगर पालिका ब्यौहारी, खांड, जयसिंहनगर, बुढ़ार में भी पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की तथा पेयजल व्यवस्था के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिले मे ग्रामीण क्षेत्रो की पेयजल व्यवस्था के लिए ग्रामवार कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को देते हुये कहा कि जिले मे सूखे की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये लोगो को साफ और सुरक्षित पेयजल मुहैया कराने की जबाबदेही लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग की है। कलेक्टर ने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी पेयजल व्यवस्था के लिये ग्रामवार कार्ययोजना बनाएं तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे पेयजल व्यवस्था की निरंतर मॉनीटरिग करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल व्यवस्था के लिए अभी से सजगता आवश्यक है। कलेक्टर ने सूखे की स्थिति को दृस्टिगत रखते हुये जिले में पशुधन के लिये समुचित चारे और भूसे की व्यवस्था करने के निर्देश पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होने कहा क ग्रामीण क्षेत्रो में पशुओ को समुचित पेयजल मुहैया कराने के लिए हैण्डपपो के पास हौदी बनाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कलेक्टर ने पशुओ का समय-समय पर टीकाकरण करने का निर्देश भी अधिकारियो को दियें। बैठक मे अन्य विषयो पर भी चर्चा की गई। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल कुमार द्विवेदी, उपायुक्त सहकारिता श्री बी.एस.परते, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सुधांशु वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती उपासना राय, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती सजल मिश्रा, श्रम पदाधिकारी शहडोल श्रीमती सध्या सिंह, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती राधिका खुसरो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री एस.पी.मिश्रा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री राजेश श्रीवास्तव, जिला कोषालय अधिकारी श्री विवेक धारू एव अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment