शहडोल : संभागीय मुख्यालय शहडोल में 01 नवम्बर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का मुख्य समारोह गांधी स्टेडियम शहडोल मे आयोजित होगा जहा समारोह के मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेगें तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगें। कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक मे मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित करते हुये कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के नोडल अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत होंगें। कलेक्टर ने समारोह स्थल पर समुचित साफ-सफाई करने के निर्देश दिये वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के पूर्व नगर की समुचित साफ-सफाई की जाए। जिले के सभी बस स्टैण्डों सहित सार्वजनिक स्थलो की समुचित साफ सफाई की जाएं। बैठक मे कलेक्टर ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की समुचित तैयारियां करने के निर्देश अधिकारियो को दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल कुमार द्विवेदी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।