enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बैंकर्स फसल बीमा की जानकारी तत्काल उपलब्ध करायें- जि.प.सीईओ

बैंकर्स फसल बीमा की जानकारी तत्काल उपलब्ध करायें- जि.प.सीईओ

कटनी : जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डी.एल.सी.सी.) की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में फसल बीमा के संबंध में निर्देश दिये गये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.के.डी.त्रिपाठी ने बैंक शाखा के प्रबंधंको से फसल बीमा एवं बीमा क्लेम के संबंध में चर्चा की। बैठक में सूखा राहत प्रदान करने के लिये कार्ययोजना एवं किसानो के फसल ऋण को सावधि ऋण मे परिवर्तित करने के संबध में चर्चा की गई। डॉ.के.डी. त्रिपाठी ने जिले के सभी बैंक शाखा प्रबंधंको को निर्देश दिये कि फसल बीमा एवं बीमा क्लेम प्रस्तुत करने की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराई जाये।
फसल बीमा के क्लेम प्रकरण बीमा कम्पनियों को तत्काल प्रस्तुत करें
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में सूखे की स्थिति है। कटनी जिले की सभी तहसीले सूखा प्रभावित है। सभी बैंक शाखा प्रबंधंक किसानो द्वारा कराये गये फसल बीमा के क्लेम प्रकरणों को तत्काल बीमा कम्पनियों को भेजे जिससे किसानो को बीमा क्लेम की राशि मिल सकें। बैठक में योजनाओ के ऋण प्रकरण के संबध में चर्चा करते हुये जानकारी ली गई।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने डॉ.त्रिपाठी ने बैक शाखाओ के प्रबंधको को निर्देशित किया कि शासन की विभिन्न योजनाओ के ऋण प्रकरणों के लक्ष्य को पूर्ण किया जायें। हितग्राहियों को लाभ देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही की जायें। समय रहते दिये गये लक्ष्य अनुसार ऋण प्रकरणो को स्वीकृत करते हुये हितग्राहियो को लाभ दिया जावें। बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में पात्र हितग्राहियों के पंजीयन में गति लाने के निर्देश दिये गये। डी.एल.सी.सी. की बैठक में लीड बैंक प्रबंधंक श्री उमेश खरे, सेन्ट्रल बैंक कटनी शाखा के प्र्रबंधंक श्री उपाध्याय सहित जिले की अन्य बैंक शाखाओ के प्रबंधंक उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment