enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश दूसरे दिन भी अधिकारियों ने सूखे की स्थिति का जायजा लिया

दूसरे दिन भी अधिकारियों ने सूखे की स्थिति का जायजा लिया

झाबुआ : जिले में सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए भोपाल से वरिष्ठ अधिकारी श्री जे.एन.मालपानी आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं श्री संजय मोहरिर आईएफएस 25 अक्टूबर से क्षेत्र का भ्रमण कर गॉवो में पहुँचकर सूखे की स्थिति का जायजा ले रहे है।
श्री जे.एन.मालपानी आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने आज 26 अक्टूबर को थांदला ब्लाक के ग्राम थेथम, वट्ठा, देवका, गोरियाखांदन, एवं परवलिया का भ्रमण किया एवं किसानो से चर्चा कर समस्याएँ जानी। भ्रमण के समय उनके साथ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
श्री संजय मोहरिर आईएफएस ने आज 26 अक्टूबर को रामा ब्लाक के ग्राम नवापाडा माछलिया एवं पेटलावद ब्लाक के ग्राम चारणपुरा एवं खोरिया का भ्रमण कर वस्तुस्थिति जानी एवं किसानो से चर्चा कर सूखे के कारण उत्पन्न हुई समस्याएँ पूछी। भ्रमण के समय उनके साथ नायब तहसीलदार श्रीमती किरण गेहलोत पेटलावद तहसीलदार श्री कनेश सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment