अशोकनगर : वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले पत्रों का निराकरण समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। लंबित पत्रों के निराकरण में अनावश्यक विलम्ब न हो यह ध्यान रखा जाये। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री अरूण तोमर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा के विभागों में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान जिला अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर श्री तोमर ने निर्देश दिये कि जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविरों में जिले के समस्त अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। जिले में आंगनवाडी केन्द्रों के संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये इसे गंभीरता से लिया जाये। उन्होने फसल आनावारी की स्थिति अपलोड कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि साधिकार अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण शीघ्र किया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि आगामी 01 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी जिला अधिकारी अपने कर्तव्यों का पूर्णरूपेण पालन करें। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। उन्होनें स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने, आधार कार्ड की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही स्कूली बच्चों के आधार कार्ड बनवाये जाने हेतु स्कूलों में शिविर लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने समय सीमा के लंबित पत्रों, सीएम.हेल्पलाइन, जनसुनवाई, प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं, आधार कार्ड, लोक सेवा गारंटी, साधिकार अभियान, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, विकास दशक एवं पेंशन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.के.सेवले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एम.एल.वर्मा, एस.डी.एम.पिपरई श्री ए.के.चांदिल, एस.डी.एम चंदेरी श्री इच्छित गढ़पाले, एस.डी.एम अशोकनगर सुश्री नेहा शिवहरे, एस.डी.एम मुंगावली श्री ए.आर.मेसराम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।