enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कलेक्टर पहुंचे जुझारघाट

कलेक्टर पहुंचे जुझारघाट

दमोह : कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा कल शाम को जुझारघाट पहुंचे, उन्होंने यहां से राजनगर तालाब में पानी सप्लाई के संबंध में आ रही तकनीकी कठिनाईयों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव, नगरपालिका अधिकारी सुधीर सिंह और इंजीनियर मेद्य तिवारी मौजूद थे। कलेक्टर ने नगरपलिका अधिकारी सुधीर सिंह से कहा है कि जुझारघाट से राजनगर पानी सप्लाई के लिए वे सतत् निगरानी रखें और यदि कही दिक्कत आती है तो उन्हें अवगत करायें। जुझारघाट में अस्थाई स्थल पर पम्प रखकर पानी आपूर्ति का कार्य किया जा रहा है। यहां पर इंटकवेल का कार्य चल रहा है। कलेक्टर ने कार्यकारी एजेंसी को इंटकवेल का कार्य तेजगति से पूरा करने के निर्देश दिये। ज्ञातव्य है कि इंटकवेल का कार्य पूरा हो जाने से जुझारघाट से पानी आपूर्ति में किसी तरह की दिक्कत नहीं आयेगी।

Share:

Leave a Comment