बड़वानी : निमाड़ के प्रसिद्ध संत श्री सिंगाजी महाराज की जन्मस्थली व सांसद आदर्श ग्राम खजुरी में प्रतिवर्ष लगने वाला मेला शुरू हो गया है। पंद्रह दिनों तक चलने वाले इस मेले का शुभारम्भ शनिवार को सांसद सुभाष पटेल ने फीता काटकर किया। इसके पूर्व सांसद श्री पटेल ने संत श्री सिंगाजी के मंदिर में पूजन किया और क्षेत्र की खुशहाली के लिए संतश्री से आशीर्वाद माँगा। इस अवसर पर सांसद श्री पटेल ने उपस्थिति को बताया कि इस संतग्राम खजुरी का चयन सांसद आदर्श ग्राम में होने से करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे है। वर्तमान में ग्राम नाली निर्माण, सीसी रोड़ निर्माण, हाई मास्ट लगाने का कार्य पूर्ण हो गया है। शेष चले रहे कार्य दिसम्बर जनवरी तक पूरे हो जायेंगे। साथ ही ग्राम को सुन्दर बनाने के लिए ओर भी कार्य किए जाएंगे। ग्राम खजुरी के सरपंच आशाराम बडौले ने बताया मेला 06 नवम्बर तक चलेगा इसमें दुकानदारों को बिजली, पानी, सुरक्षा की समुचित व्यवस्था दी जावेगी। मेले के शुभारम्भ अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अजय यादव, विजय दरबार, टीकम परिहार, तुलसीराम पटेल, रमेश कुशवाह, जगदीश मुजाल्दे, अनोखी साहू, राजेन्द्र खरे, रघुनाथ नाईक, बलिराम अलावे, सचिव जीवन पटेल, जयपाल बर्डे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।