भिण्ड : सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास, विमानन, पर्यावास एवं नगरीय विकास विभाग के राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने जिले की मौ तहसील के ग्राम देवीपुरा में विकास पुत्र पुत्तू सिंह कुशवाह उम्र 12 वर्ष एवं राघवेन्द्र पुत्र राजेश कुशवाह उम्र 13 वर्ष की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके परिवारों को ढांढस बंधाया। साथ ही इस दुख की घडी में धैर्य और संयम से काम लेने की सलाह दी। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री सरनाम सिंह गुर्जर, देवलाल सिंह यादव,मौ नगर परिषद के अध्यक्ष श्री मुकेश भारद्वाज, पार्टी पदाधिकारी श्री फरेन्द्र सिंह सिकरवार, श्री रघुवीर सिंह पवैया, अन्य पदाधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।