enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मंत्री सुश्री मेहदेले ने किया निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण

मंत्री सुश्री मेहदेले ने किया निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण

पन्ना: वायपास मार्ग पर नवीन न्यायालय भवन परिसर के पीछे नवीन कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य वर्ष 2008 से प्रारंभ हुआ है। पर्याप्त आवंटन न होने के कारण दो वर्षो से निर्माण कार्य बंद था। इसके लिए शासन से पुनः एक करोड 34 लाख की राशि प्राप्त हुई है। इसका निर्माण कार्य मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, मछली पालन, विधि एवं विधायी कार्य ने निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आगामी फरवरी माह तक भवन का निर्माण कार्य पूरा करें। इसमें आवागमन की सुविधा के लिए उचित सडक, पेयजल व्यवस्था, बाउण्ड्रीवाल निर्माण तथा सौन्दर्यीकरण का कार्य भी पूरा कराए।

मंत्री सुश्री मेहदेले ने मौके पर उपस्थित कलेक्टर शिवनारायण सिंह चौहान को निर्देश देते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट भवन निर्माण की जो बाधाएं हैं उन्हें तत्काल दूर करें। निर्माणाधीन भवन का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ए.बी. साहू को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश के लिए उचित सडक निर्माण का स्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चौहान ने कहा कि भवन निर्माण के लिए राशि लगभग 7 माह पूर्व प्राप्त हो गई थी। इसके बावजूद हाउसिंग बोर्ड द्वारा समय पर निर्माण कार्य प्रारंभ न करना लापरवाही दर्शाता है। इसका निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ करके फरवरी तक इसे पूरा कराए। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। बाउण्ड्रीबाल तथा अन्य निर्माण कार्यो का स्टीमेट 7 दिवस में प्रस्तुत करें।
निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड महेन्द्र खरे ने बताया कि निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निर्माण कार्य एक नवंबर से प्रारंभ हो जाएगा। इसे फरवरी माह तक हरहाल में पूरा कर लिया जाएगा। आवंटन के अभाव तथा निर्माण कार्यो की लागत अधिक हो जाने के कारण निर्माण कार्य में विलंब हुआ। यदि अतिरिक्त आवंटन समय पर प्राप्त हो जाएगा तो निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा। मंत्री सुश्री मेहदेले ने अधिकारियों को पन्ना-कुंजवन मार्ग, जिला मुख्यालय में डायमण्ड तिराहे से मोहनगढी तक की सडक का तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, श्री आशुतोष मेहदेले, श्री अजय सिंह तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment