श्योपुर : प्रदेश के सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास विमानन, नगरीय विकास, पर्यावरण विभाग एवं प्रभारी मंत्री जिला श्योपुर श्री लाल सिंह आर्य 02 दिवसीय प्रवास पर 26 अक्टूबर को श्योपुर आ रहे हैं। प्रभारी मंत्री श्री आर्य साधिकार अभियान के तहत वीरपुर में 26 अक्टूबर को तथा दांतरदाकंला में 27 अक्टूबर को आयोजित शिविर मे भाग लेगें। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आर्य 26 अक्टूबर को सायं 3.30 बजे वीरपुर में आयोजित साधिकार अभियान अंतर्गत लोक कल्याण शिविर में शामिल होगे तथा 27 अक्टूबर को प्रातः ग्राम टिकटोली, मोरावन तथा सेसईपुरा क्षेत्र में भ्रमण कर किसानो से चर्चा करेंगे। इसके उपरांत अपरान्ह 3 बजे ग्राम दांतरदाकंला में साधिकार अभियान के तहत आयोजित लोक कल्याण शिविर में भाग लेंगे।