enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जस्टिस लोया की मौत पर, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई....

जस्टिस लोया की मौत पर, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई....

दिल्ली ( ईन्यूज़ एमपी ) - बहुचर्चित सोहराबुद्दीन शेख़ एनकाउंटर केस की सुनवाई करने वाले सीबीआई के स्पशेल जज बीएच लोया की मौत का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट आज इस मुद्दे से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करेगा.

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस दीपक मिश्रा, एम खानविलकर और डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में मामले की सुनवाई होगी. बता दें कि जस्टिस बीएच लोया की 1 दिसंबर, 2014 को मृत्यु हो गई थी. एक अखबार की रिपोर्ट के बाद उनकी मौत सवालों के घेरे में आ गई थी. इस याचिका को महाराष्ट्र के पत्रकार बीआर लोन ने किया था.

गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन शेख़ एनकाउंटर के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत अन्य अधिकारियों का भी नाम जुड़ा था. लोया की मृत्यु नागपुर में हुई थी, वह अपने साथी की बेटी की शादी में वहां गए थे. अमित शाह को 2010 में सोहराबुद्दीन के फर्जी एनकाउंटर के केस में जेल जाना पड़ा था.


शाह ने दिया था जवाब

एजेंडा आजतक 2017 के मंच पर अमित शाह ने इस मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि कारवां मैग्जीन ने जस्टिस लोया की मौत को लेकर खबर छापी है तो दूसरी ओर एक अंग्रेजी अखबार ने भी खबर छापी है. जिसको भी संदेह है वो तथ्य देख ले. क्या ये उनके खिलाफ कोई राजनीतिक षड़यंत्र है? इस सवाल पर अमित शाह ने कहा कि मैं ऐसा कुछ नहीं कहना चाहता. मैं क्यों पचड़े में पड़ूं? जिसको भी संदेह है वो नागपुर जाकर देख ले.

क्या था मामला....

सोहराबुद्दीन शेख और उसकी पत्नी कौसर बी को गुजरात पुलिस ने हैदराबाद से अगवा किया गया था. उनपर आरोप गया था कि दोनों को मुठभेड़ में मार डाला गया. शेख के साथी तुलसीराम प्रजापति को भी 2006 में गुजरात पुलिस द्वारा मारा गया था. उसे सोहराबुद्दीन मुठभेड़ का गवाह माना जा रहा था.

आपको बता दें कि 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल को महाराष्ट्र में ट्रांसफर कर दिया था और 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने प्रजापति और शेख के केस को एक साथ जोड़ दिया था. शुरुआत में जज जेटी उत्पत केस की सुनवाई कर रहे थे लेकिन आरोपी अमित शाह के पेश ना होने पर नाराजगी जाहिर करने पर अचानक उनका तबादला कर दिया गया था. फिर केस की सुनवाई जज बी एच लोया ने की और नवंबर 2014 में नागुपर में उनकी मौत हो गई थी.

Share:

Leave a Comment