enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुश्लिम महिला कलेक्टर ने शंकराचार्य की उठाई चरण पादुका,कौमी एकता की दी मिशाल

मुश्लिम महिला कलेक्टर ने शंकराचार्य की उठाई चरण पादुका,कौमी एकता की दी मिशाल

मंडला (ई न्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के लिए धातु संग्रहण और जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। एकात्म यात्रा के माध्यम से लोगों को इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। मंगलवार को यात्रा डिंडौरी जिले से मंडला जिले के चाबी गांव में पहुंची। यहां यात्रा का स्वागत करते हुए कलेक्टर सूफिया फारुखी ने शंकराचार्य की चरण पादुकाओं का पूजन किया और पादुकाओं को सिर पर रखकर यात्रा में चलीं।

अमरकंटक से प्रारंभ एकात्म यात्रा डिंडौरी जिले से मंडला जिले के चाबी में पहुंची। जहां उसका भव्य स्वागत किया गया। चाबी में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक निवास रामप्यारे कुलस्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा एवं कलेक्टर सूफिया फारूकी वली द्वारा चरण पादुका एवं ध्वज को गृहण किया गया एवं संतों की उपस्थिति में पंचवटी आश्रम में आरती की गई। इसके बाद एकात्म यात्रा का टेढ़ियानाला, खाल्हे गिठौरी, अंडियादर, मोहगांव आदि स्थलों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। इन स्थलों से गुजरती हुई एकात्म यात्रा मोहगांव पहुंची। जहां जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Share:

Leave a Comment