enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मोबाइल पर बात कर रहा था ड्राइवर, पेड़ से टकराई बस,40 यात्री घायल

मोबाइल पर बात कर रहा था ड्राइवर, पेड़ से टकराई बस,40 यात्री घायल

बैतूल(ईन्यूज एमपी)-जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर सोमवारी के पास रविवार सुबह 9 बजे आमला से बैतूल रही एक यात्री बस के पेड़ से टकराने से 40 यात्री घायल हो गए। ड्राइवर स्पीड से बस चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहा था। इस दौरान अनियंत्रित होकर बस पेड़ से टकरा गई। सूचना मिलने पर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें दो की हालत गंभीर है। बस में 21 महिला और 19 पुरुष सवार थे।

आमला से सुबह 7 बजे बैतूल के लिए निकली तृप्ति बस खंडारा मार्ग से रही थी। सोमवारी पेठ के पास बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। अधिकांश यात्री खड़े होकर सफर कर रहे थे। अचानक हुए हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यात्री एक-दूसरे पर गिर पड़े। इस घटना के दौरान बस में 40 यात्री सवार थे। इनमें अधिकांश यात्रियों को चोटें आई, जबकि दो यात्रियों की हालत गंभीर है। सूचना मिलने पर 108 और गंज पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। 108 से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

सीटों के उखड़े नट-बोल्ट
इसघटना से बस की एक दर्जन सीटें उखड़ गईं। यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। जैसे की बस पेड़ से टकराई एक दर्जन सीट के नट और बोल्ट उखड़ गए। इससे यात्रियों को अधिक चोटें आईं। घायल यात्रियों के अनुसार ड्राइवर के मोबाइल पर बात करते समय घटना हुई, जबकि गंज टीआई संतोष पंद्रे ने बताया बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

Share:

Leave a Comment