मुरैना(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के पशुपति नाथ महादेव मेले में नगर निगम द्वारा दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें पुरुष पहलवानों के साथ महिला पहलवानों ने भी दंगल में अपना दम दिखाया| इस दंगल में भारत केशरी पहलवानों में कुश्ती बराबर पर ही छुट गयी| दस घंटे चले इस दंगल में एक सैकड़ा से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया जिसमें एक लाख रूपये इनाम की आखिरी कुश्ती हुई|