सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- मध्य प्रदेश सरकार ने 'एकात्म यात्रा' नाम से दिसंबर-जनवरी में एक जागरुकता अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। एकात्म यात्रा 19 दिसंबर से 22 जनवरी के बीच होगी। प्रदेश के चार स्थानों ओंकारेश्वर, उज्जैन, पंचमठा रीवा व अमरकंटक से यात्राएं प्रारंभ होगी। इन चारों यात्राओं का समापन 22 जनवरी को ओंकारेश्वर में होगा।
इसके दौरान मूर्ति बनाने के लिए धातु इकट्ठा की जाएगी। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए धर्म गुरुओं, मंत्रियों, अलग-अलग बोर्ड्स के अध्यक्षों, प्रशासनिक अधिकारियों समते 98 सदस्यों की एक टीम गठित की गई है।
इसी कड़ी में आज एकात्म यात्रा सीधी जिले के कोदौरा घाट में पहुंची जहां इनका भव्य स्वागत किया गया । तदोपरान्त अमिलिया ,लौआ ,लौआ देवी मंदिर व तहसील बहरी में बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
आदि शंकराचार्य की 108 फीट की मूर्ति के लिए धातु इकट्ठा करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार एकात्म यात्रा निकालने की योजना बना रही है। यह मूर्ति खांडवा के ओमकारेश्वर में स्थापित की जानी है। यह मूर्ति मंदिरों के शहर ओमकारेश्वर में नर्मदा के तट पर लगाई जाएगी। यहां पर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हैं।
आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में नमामि देवि नर्मदे-सेवा यात्रा के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओमकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की मूर्ति की स्थापना की घोषणा की थी।