अनुपपुर : जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर श्री आनंद मोहन खरे के निर्देशानुसार 13 एवं 14 अक्टूबर 2015 को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विभिन्न शिविरों का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा में आयोजित शिविर में बच्चों के पुनर्वास के संबंध में जानकारी दी गयी। इसी तरह ग्राम पंचायत छाता पटपर में आयोजित विधिक शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के माध्यम से संचालित योजनायें एवं सेवाओं की जानकारी, ग्राम पंचायत चोलना में आयोजित शिविर में वृद्धजनों के अधिकार की जानकारी तथा ग्राम पंचायत महुदा तथा ग्राम पंचायत अमगवां में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर महिलाओं के अधिकार/ संचालित की जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी। विधिक जागरूकता शिविरों में विधिक सहायता अधिकारी श्री जीतेन्द्र मोहन धुर्वे द्वारा उपस्थित जनमानस को मध्यप्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी तथा संचालित योजनाओं के पम्प्लेट्स का वितरण कराया गया। उक्त कार्यक्रम में संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव सहित ग्रामीणजनों ने सहभागिता निभाई।