enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विदेश मंत्री 47 करोड़ के निर्माण कार्यो का करेंगी लोकार्पण एवं शिलान्यास

विदेश मंत्री 47 करोड़ के निर्माण कार्यो का करेंगी लोकार्पण एवं शिलान्यास

रायसेन : सिलवानी तहसील के ग्राम प्रतापगढ़ में 16 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया है। इस समारोह में विदेश मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज तथा राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत द्वारा लगभग 47 करोड़ 11 लाख रूपए के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा।
इस लोकार्पण एवं भूमि पूजन समारोह में 40 करोड़ 79 लाख रूपए की लागत से बनने वाली चंदन पिपलिया से प्रतापगढ़ मार्ग की आधारशिला रखी जाएगी। ग्राम चंदन पिपलिया से प्रतापगढ़ तक के इस मार्ग को स्वीकृत कराने के लिए राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह द्वारा विशेष प्रयास किए गए थे। श्रीमती स्वराज द्वारा ग्राम जुनिया में 80 लाख रूपए की लागत से बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही सिलवानी में पांच करोड़ 52 लाख रूपए की लागत से बनी नवीन कृषि उपज मण्डी प्रांगण सह संयुक्त कार्यालय भवन का भी लोकार्पण किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment