enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 17 और 18 अक्टूबर को प्रयोगशाला सहायक आदि पदों के लिये ऑनलाईन परीक्षा

17 और 18 अक्टूबर को प्रयोगशाला सहायक आदि पदों के लिये ऑनलाईन परीक्षा

भोपाल : एम.पी.प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड द्वारा आगामी 17 और 18 अक्टूबर को प्रयोगशाला तकनीशियन तथा अन्य समकक्ष पदों के लिये ऑनलाईन परीक्षा आयोजित की है। परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के संबंध में आयोजित बैठक में संयुक्त आयुक्त (विकास) श्री एम.एल.त्यागी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिये केन्द्र सुपरवाइजर तथा अन्य संबंधित लोगों को अत्यन्त सावधानीपूर्वक कार्य करना होगा ताकि परीक्षार्थियों को परेशानी न हो।
परीक्षा में कुल 6971 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिये 6 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा 2 सत्रों में होगी। पहले सत्र की परीक्षा प्रात: 9 से 12 बजे तक तथा दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की गई है। परीक्षा केन्द्रों की सूची इस प्रकार है साइंस इंस्टीट्यूट अयोध्या बाइपास, सागर इंस्टीट्यूट एयरपोर्ट रोड गांधी नगर, आई.ई.एस.ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट रातीबढ़,कारपोरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट रायसेन रोड, ओरिएंटल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नालाजी रायसेन रोड पटेल नगर तथा ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट कोकता बायपास रायसेन रोड।
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले अपने निर्धारित केन्द्रों पर पहुंचना होगा। परीक्षा हेतु सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं।

Share:

Leave a Comment