शाजापुर : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत अपना स्वयं का सेवा एवं उद्योग स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। योजना अंतर्गत जिले में संभावित सेवा एवं उद्योग परियोजना के तहत वेयर हाउस निर्माण, मिनी कोल्ड स्टोरेज, स्टोन क्रेशर, सीड ग्रेडिंग प्लांट, कृषि उपकरण, हार्वेस्टर, मिल्क प्राडक्ट, आलु चिप्स निर्माण, आटा एवं बेसन मिल, ट्रेनिंग सेन्टर, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, नर्सिंग होम्स, डम्पर वाहन, जेसीबी वाहन तथा अन्य कोई भी सेवा एवं निर्माण गतिविधि संचालित करने हेतु युवा उद्यमी अपना आवेदन 10 लाख से एक करोड़ तक की योजना में प्रस्तुत कर सकते है। योजना अंतर्गत प्लांट/मशीनरी (टर्मलोन) पर 15 प्रतिशत मार्जिन मनी सहायता, अधिकतम 12 लाख देय होगी तथा 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान 7 वर्ष तक देय होगा। आवेदक 10वीं उत्तीर्ण एवं उम्र 40 वर्ष तक का होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शाजापुर से संपर्क कर सकते है।