अनुपपुर(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के विकासखण्ड अंतर्गत कार्यरत चतुर्थ श्रेणी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को स्थाई कर्मी की श्रेणी प्रदाय किये जाने हेतु 10 दिसम्बर अनूपपुर में अभिलेखो का परीक्षण किया जाना है। जिस हेतु संबंधित दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को नियुक्ति आदेश शैक्षणिक योग्यता जाति निवास रोजगार पंजीयन एवं संबंधित मूल अभिलेख 2 सेट छायाप्रति सहित उपस्थित होने को कहा गया है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चौधरी ने बताया है कि दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के साथ ही जिले के चारों विकासखण्डों के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहकर सभी कर्मियों के पृथक-पृथक तैयार कराना सुनिश्चित करेंगे। आपने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को अपने स्तर से संबंधित दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को सूचित करने के निर्देश भी दिये हैं।